प्रे.सं.लखीपुर ५ नवंबर : लखीपुर विधानसभा के मारवाड़ी युवा मंच और बजरंग दल ने लखीपुर में करवाया रक्तदान शिविर। रक्तदान जीवनदान के उद्देश्य से,अखिल भारतीय साधुमार्गी जैन समता युवा संघ के साथ मारवाड़ी युवा मंच लखीपुर शिखर और लखीपुर जिला बजरंग दल ने आज पैलापूल स्थित लखीपुर जिला खेल मैदान परिसर में एक रक्तदान शिविर आयोजित किया। आचार्य १००८ श्री नानालाल जी के २४वें स्मृति सप्ताह , आचार्य श्री रामलाल जी, के पदारोहण सप्ताह एवं आचार्य श्री रमेश जी का दीक्षा महोत्सव के अवसर पर, उक्त संगठनों द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बारौस मेमोरियल क्रिस्चियन अस्पताल अलीपुर के महाप्रबंधक डॉ जोसुआ विक्टर ने मुख्य अतिथि तथा कछाड़ कर्कट अस्पताल के संस्थापक सदस्य कल्याण चक्रवर्ती, समीरण नाथ ने विशेष अतिथि का आसन संभाला। कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथिओं द्वारा प्रदीप प्रज्वलन एवं स्व.अमित देब को श्रद्धांजलि प्रदान किया गया। आज के इस रक्तदान शिविर में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल का १४७ वां बटालियन काशीपुर के ४जवानों ने रक्तदान किया। इस रक्तदान शिविर में इलाके के लोगों ने सहर्ष भाग लिया तथा अनेक लोगों ने रक्तदान किया। कुछ लोगों परीक्षण के बाद रक्तदान नहीं कर पाए। आज का रक्तदान शिविर में कछाड़ कर्कट अस्पताल के चिकित्सक दल कुल ३० यूनिट रक्त संग्रह किया गया। संगठनों के सदस्यों में हेमंत जैन, अरविंद बैंगानी, प्रकाश चंद्र विनायकिया, रिषभ बड़दिया, विकास बड़दिआ, गौरव विनायकिया, रोहित विनायकिया, विकास विनायकिया, जयसिंह जैन आदि मारवाड़ी युवा मंच तथा, बजरंग दल लखीपुर का राहुल यादव,पृतम बाकति, दिब्यजोति बाउरी (राहुल), अक्षय यादव, आदि उपस्थित रहे।






















