प्रे.सं.लखीपुर १४ दिसंबर : लखीपुर विधानसभा क्षेत्र के लखीपुर लायंस क्लब के प्रबंधन में 17 दिसंबर रविवार को मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया है। प्रतियोगिता दो श्रेणियों में आयोजित की जाएगी जिसमें एक वर्ग पुरुष और दूसरा वर्ग स्त्री का है। यह दौड़ लखीपुर बस स्टैंड से शुरू होकर फुलेरतल होते हुए घंटाग्राम रेल क्रॉसिंग पर पहुंच कर वापस लखीपुर बस स्टैंड पर समापन होगी। कुल दस किलोमीटर दौड़ में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहने वाले प्रतिभागियों को नकद राशि सहित ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। जो लोग दौड़ में भाग लेना चाहते हैं, उन्हें क्लब द्वारा सूचित किया गया है कि वे लखीपुर लायंस क्लब के सदस्यों से संपर्क करके अपना नाम पंजीकृत करा लें। लखीपुर लायंस क्लब के अध्यक्ष राज पाल, सचिव नयनज्येति रॉय, अलक देवराय और लियो क्लब के सलाहकार असीम पाल ने लखीपुर लायंस क्लब की ओर से यह जानकारी प्रदान की।
हमारा ऐप डाउनलोड करें
- Admin
- December 14, 2023
- 10:06 pm
- No Comments
लखीपुर लायंस क्लब द्वारा 17 दिसंबर को मैराथन दौड़ का होगा आयोजन
Share this post: