फॉलो करें

लखीपुर विधायक कप फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल में बोयाली -चेंगजुर ने दीघली -लखीछरा को तीन गोल से पराजित किया

57 Views
चंद्र शेखर ग्वाला लखीपुर, 29 सितंबर : आज 29 सितंबर को लखीपुर लाबक चाय बगान खेल मैदान में एम एल ए कप फुटबॉल प्रतियोगिता सीजन 3 का फाइनल मैच आयोजित हुआ। दीघली-लखीछरा एवं बोआली -चेंगजुर गांव पंचायत फुटबॉल दलों के आज अंतिम फाइनल प्रतियोगिता खेला गया।  असम सरकार की खेल मंत्री नंन्दिता गारलोसा ने किक आफ करके इस फाइनल मुकाबले का शुभारंभ किया। इससे पहले मुख्य अतिथि सहित सभी अतिथियों ने प्रदीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुरुआत क़िया। काफी रोमांचक इस मुकाबले में दोनों दल एक एक गोल दागकर मैच को बराबर पर रखा। बाद में पेनल्टी शूटआउट के जरिए बोयाली -चेंगजुर गांव पंचायत फुटबॉल दल ने दीघली -लखीछरा दल को  तीन गोल से पराजित कर ट्राफी और नगद एक लाख एक हजार रुपए का इनाम अपने नाम किया। रनर्स अप दल को ट्राफी और 51 हजार रूपए नगद राशि प्रदान किया गया। मुख्य अतिथि तथा खेल मंत्री नंन्दिता गारलोसा, विधायक कौशिक राय सहित अन्य अतिथियों ने सम्मिलित रूप से पुरस्कार प्रदान किया। वहीं इस विधायक कप प्रतियोगिता में रुएलकम म्हार को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार स्वरुप ट्राफी और 11 हजार रुपए प्रदान किया गया। लगभग पंद्रह हजार से अधिक दर्शकों ने मैच का आनंद उठाया। हालांकि आज मौसम कुछ बदला हुआ रहा और हलकी बारिश के बीच भी खिलाड़ियों और दर्शकों में काफी उत्साह देखने को मिला। आज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि असम सरकार की खेल एवं विजली विभाग के मंत्री नंन्दिता गारलोसा तथा विशिष्ट अतिथि कछाड़ जिला भाजपा अध्यक्ष विमलेंदु राय, असम राज्य भाजपा सचिव कणाद पुरकायस्थ, लखीपुर नगरपालिका अध्यक्ष मृनाल कांति दास, मणिपुरी विकास परिषद के अध्यक्षा रीना सिंह, पैलापुल नेहरू कालेज के प्रधानाचार्य शुभजीत चक्रवर्ती, दिवान एवं लाबक चाय बागानों के महाप्रबंधक गण सहित अन्य खेल प्रेमी लोग उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि असम सरकार की खेल मंत्री नंन्दिता गारलोसा ने अपने सम्बोधन में लखीपुर क्षेत्र के विधायक कौशिक राय के इस प्रयास को सार्थक बताते हुए कहा कि, इस प्रकार के आयोजन से क्षेत्र के पिछड़े हुए इलाके के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिला है। छोटे छोटे गांव, चाय बागानों से अनेक प्रतिभावान खिलाड़ियों को उभरकर राज्य और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना हुनर दर्शाने का अवसर मिलेगा। उन्होंने असम सरकार द्वारा चलाए जा रहे खेल महारण में सभी स्तरों के खिलाड़ियों को पंजीकरण करने का आग्रह किया। प्रतियोगिता के आयोजक लखीपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक कौशिक राय ने अपने स्वागत सम्बोधन में सभी का स्वागत करते हुए कहा कि आयोजक मंडली, खेल परिचालन समिति को पिछले एक महिना ग्यारह दिनों चले इस प्रतियोगिता में अथक परिश्रम के कारण उक्त प्रतियोगिता सफल हुआ है। उन्होंने आशा ब्यक्त किया कि आनेवाले दिनों में टीम लखीपुर नाम से एक उत्तम फुटबॉल टीम तैयार करना है। उन्होंने मंत्री महोदया से लाबक चाय बगान खेल मैदान को एक उन्नत खेल मैदान के रूप में प्रस्तुत करने का आग्रह किया। आज के इस कार्यक्रम में काछाड़ जिला भाजपा अध्यक्ष विमलेंदु राय ने भी अपने वक्तव्य रखा। आज के इस फाइनल मुकाबला का परिचालन, रेफरी निर्मल सिंह, परिमल साहा, आशुतोष री, रेमसंग म्हार और उत्तम फुलमाली ने किया। आज के इस कार्यक्रम में रेफरीओं को मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया। ज्ञात रहे कि पिछले 18 अगस्त को एम एल ए काप फुटबॉल प्रतियोगिता सीजन 3 का शुभारंभ हुआ था। इस प्रतियोगिता में कुल 263 फुटबॉल दलों ने भाग लिया था। इन 263 दलों से कुल चार हजार से अधिक खिलाड़ियों ने क्षेत्र का विभिन्न खेल मैदानों में खेला था। कुल मिलाकर आज का मैच काफी रोमांचक रहा।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल