प्रे.सं.लखीपुर२६ मार्च: लखीपुर लोक निर्माण विभाग द्वारा मूख्यमंत्री उन्नत पक्की सड़क योजना के अंतर्गत लखीपुर विधानसभा क्षेत्र के बिन्नाकांदी और जीरीघाट इलाके में क्षेत्र के विधायक कौशिक राय ने चार सड़कों का शिलान्यास किया। हातिखुरी नाचघर में सड़क निर्माण शिलान्यास कार्यक्रम में आयोजित सभा में इलाके के विभिन्न वक्ताओं ने विधायक कौशिक राय के कार्यक्षमता की सराहना करते हुए कहा की निर्वाचन के समय किए गए हर वादों को बखुबी निभा रहें हैं, जिसका उदाहरण स्वरूप क्षेत्र के विभिन्न विकास मुलक कार्यों को उजागर किया। विधायक कौशिक राय ने कहा कि इस इलाके के मूख्यमंत्री उन्नत पक्की सड़क योजना के अंतर्गत लखीपुर क्षेत्र के बिन्नाकांदी से माछखाल -बोयाली तक साढ़े आठ (८.६) कि.मि.सड़क का निर्माण किया जाएगा। इस सड़क के निर्माण में कुल दस करोड़ चौरासी लाख बयालीस हजार (१०८४५२०००) रुपए की लागत होगी। विधायक ने आज हातिखुरी नाचघर एवं दुर्गा मंदिर निर्माण के लिए भी आर्थिक अनुदान दिया। आज के इस सड़क निर्माण तथा विधायक कौशिक राय द्वारा किए जा रहे क्षेत्र के विकास मुलक कार्यों से, लोगों में काफी उत्साह और उमंग दिखाई दिया। साथ ही क्षेत्र के जीरीघाट के दीघली-बाहादुरपुर गांव पंचायत इलाके में तीन और सड़कों का विधायक ने शिलान्यास किया। जिसमें एक ५४नं राष्ट्रीय राजमार्ग जीरीघाट से लालपानी-कालापुंजी तक, दुसरा बहादुरपुर पुल से आलुबजार होते हुए बहादुर पुर तक एवं तीसरा बहादुर पुर से मेनाम पुंजी होते हुए दीघली तक। इन सड़कों की लागत क्रम से इस प्रकार है,१५३४८४००,९२७३३००,१४२६४५००।आज के इन शिलान्यास कार्यक्रमों में विधायक के साथ लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों सहित, लखीपुर भा ज पा मंडल अध्यक्ष संजय कुमार ठाकुर, सचिव गुंजन कर बिभिन्न गांव पंचायत के निर्वाचित प्रतिनिधि गण उपस्थित थे। |