प्रे.सं.लखीपुर, १२ सितंबर: लखीपुर सत्संग केंद्र में अनुकुल चंद्र का १३८ वां जन्मदिन मनाने की तैयारी चल रही है। अगले शनिवार को लखीपुर सत्संग केंद्र के प्रबंधन में दो दिवसीय मांगलिक कार्यक्रमों के माध्यम से अनुकुल चंद्र के जन्मोत्सव मनाने की तैयारी की गयी है। महोत्सव समिति के पदाधिकारियों ने सभी को महोत्सव में शामिल होने की अपील की है।यह महोत्सव १५ सितंबर से शुरू होगा। आयोजन शनिवार सुबह ७:१५ बजे प्रभात कीर्तन के साथ नगर परिक्रमा, अनुकुलचंद्र की शोभा यात्रा। दोपहर १२ बजे से भक्तों द्वारा एकल संगीत एवं कीर्तन किया जाएगा , तत्पश्चात महाप्रसाद का वितरण । दोपहर 3:30 बजे “मानव जीवन में धर्म आवश्यक है”विषय पर प्रवचन सभा की जाएगी। फिर २२ मिनट की सामूहिक प्रार्थना,की जाएगी। महोत्सव समिति के अध्यक्ष तपन कुमार राय, संपादक प्रणव राय समेत लखीपुर सत्संग केंद्र के पदाधिकारियों ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी।
हमारा ऐप डाउनलोड करें
- Admin
- September 12, 2023
- 11:20 pm
- No Comments
लखीपुर सत्संग केंद्र में अनुकुल चंद्र का १३८ वां जन्मदिन मनाने की तैयारी
Share this post: