41 Views
चंद्रशेखर ग्वाला लखीपुर 6 अक्टूबर :—- बाल विवाह जैसे सामाजिक अभिशाप को समाप्त करने के लिए असम के मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्वा शर्मा के ऐतिहासिक कदम, ‘मुख्यमंत्री नियुत मैना’ परियोजना चेक वितरण समारोह आज लखीपुर विधानसभा क्षेत्र का लखीपुर सह-जिला कार्यालय परिसर में आयोजित किया गया। असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्वा शर्मा की इस ऐतिहासिक पहल से लखीपुर सम-जिले की 702 छात्राएं लाभान्वित हुई हैं । इसमें क्षेत्र के नेहरू कालेज में 351,आर्ल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में,65, रामचंद्र बर्मन पब्लिक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में,98,एस एम देब कालेज में 79, नेहरू उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में,26,जोगाइ मथुरा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में,57, पालरबंद गार्डन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 26, छात्राओं को मुख्यमंत्री नियुत माईना का धन राशि चेक के माध्यम से प्रदान किया गया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि तथा क्षेत्र का विधायक कौशिक राय ने कहा कि इस परियोजना के माध्यम से छात्राएं शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ेंगी। आर्थिक रूप से पिछड़े हुए छात्राओं को उपयुक्त शिक्षा का अवसर मिलेगा।अब किसी भी अभिभावक को अपने बच्चीओं को बीच में पढ़ाई रोकने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। छात्राओं में पढ़ाई का जोश भी बढ़ेगी तथा वे उच्च शिक्षा से बंछित नहीं रहेंगी। शिक्षा के क्षेत्र में यह योजना बच्चीओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में सौ प्रतिशत सहायक सिद्ध होगी। इस अवसर छात्राओं में काफी उत्साह देखा गया। आज के इस कार्यक्रम में जिला आयुक्त ध्रुवज्योति पाठक, सहायक आयुक्त ऋतुपर्णा वाद्रा, लखीपुर नगर पालिका अध्यक्ष के अध्यक्ष मृणाल कांति दास, कॉलेजों और उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के प्राचार्य गण ,मुनिपुरी विकास बोर्ड की अध्यक्षा रीना सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता संजय कुमार टैगोर उपस्थित रहे।