435 Views
लखीपुर विधानसभा क्षेत्र से से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी कौशिक राय ने आज पैलापुल में घर-घर संपर्क किया और लोगों से उन्हें वोट देकर विजयी बनाने की अपील की। कौशिक राय के साथ भाजपा नेत्री श्रीमती रीना सिंह, भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता संजय ठाकुर, गुंजन कर, मृणाल दास, शंपा दास सहित सहित सैकड़ों कार्यकर्ता जनसंपर्क में चल रहे थे। कौशिक राय ने लोगों से अपील किया कि लखीपुर के विकास के लिए भाजपा को वोट देकर विजयी बनाएं।