आज लखीपुर क्षेत्र के डॉक्टर बागान खेल मैदान में कांग्रेस महागठबंधन द्वारा आयोजित एक चुनावी जनसभा को बिहार के जनता दल यूनाइटेड नेता तेजस्वी यादव ने संबोधित किया। उन्होंने पूर्व मंत्री स्वर्गीय दिनेश प्रसाद ग्वाला के कर्म भूमि को नमन करते हुए अपना भाषण का प्रारंभ किया, उन्होंने एक और जहां भाजपा सरकार पर विभिन्न प्रकार के आरोप लगाए, वही यह वादा भी किया कि कांग्रेस महागठबंधन की सरकार आते ही असम में 500000 युवाओं की नौकरी दी जाएगी और महिलाओं को हर महीने ₹2000 नगद राशि दी जाएगी साथ ही 200 यूनिट बिजली भी फ्री करने का वादा किया। उन्होंने हिंदी और भोजपुरी में अपना भाषण रखा। उन्होंने सभी से अपील किया की सभी लोग मुकेश पांडेय को अपना कीमती वोट देकर विजयी बनाएं। उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा की कांग्रेस की सरकार के चलते कभी महंगाई बढ़ने से भाजपा वाले महंगाई को जहां डायन बोलते थे, वही आज महंगाई भाजपा वालों की भौजाई बन गई है, ऐसा व्यंग भी किया। उन्होंने अपने भाषण के अंत में मुकेश पांडे को गमछा ओढ़ा कर सभी जनता से गमछे की इज्जत बचाने को कहा।
महिला कांग्रेस सभा नेत्री सुष्मिता देव ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार पिछले 5 सालों में अपना एक भी वादा पूरा नहीं किया। जिसका उदाहरण पंचग्राम पेपर मिल का शुरू नहीं होना है। उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि पिछले दिनों भाजपा द्वारा योगी जी और अमित शाह जी के सभा में लोगों की उपस्थिति ना के बराबर थी। आज के इस सभा में तेजस्वी यादव के साथ बिहार के विधायक शकील अहमद और सोफिया खान मौजूद थी ,साथ ही भारतीय महिला कांग्रेस सभानेत्री सुष्मिता देव कछाड़ जिला कांग्रेस सभापति प्रदीप दे एवं कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ता गण उपस्थित थे।