फॉलो करें

लखीमपुर आदर्श सुंदर काण्ड सत्संग मंडल की पुनर्गठन आम सभा संपन्न

17 Views

लखीमपुर 31 दिसंबर- उत्तर लखीमपुर की धार्मिक संस्था श्री श्री आदर्श सुंदर कांड सत्संग मंडल के तरफ से रविवार 29 दिसंबर को श्री श्री हनुमान मंदिर प्रांगण में एक आम सभा संपन्न हुई।सभा की अध्यक्षता श्री सुशील कुमार शुक्ल के अध्यक्षता में पुरानी समिति की आय व्यय का लेखा जोखा प्रस्तुत किया गया जिसे सर्वसम्मति से पास किया गया।तत्पश्चात सभी सदस्यों ने अपना मंतव्य दिया अंत में  सभा अध्यक्ष सुशील कुमार शुक्ल ने पुरानी समिति को भंग कर नई कार्यकारणी बनाने का सुझाव दिए तत्पश्चात सर्व सम्मति से पुरानी समिति को भंग किया गया और नई कार्यकारणी समिति का गठन किया गया। जिसमें अध्यक्ष की जिम्मेदारी छत्रपति प्रसाद साह,उपाध्यक्ष श्री विनय शर्मा,सचिव सुरेंद्र साह,कोषाध्यक्ष श्री संजय चौधुरी,प्रचार सचिव श्री बी डी पाण्डेय, बेवस्थापक श्री दिनेश महतो,सलाहकार श्री सुशील शुक्ल, श्री चोटेलाल यादव को जिम्मेदारी दिया गया सदस्य श्री प्रभु नाठाकूर,राजेश्वर प्रसाद,सन्तोश साह,नंद किशोर गुप्ता,सुदामा मिश्रा,बिनोद शर्मा,मिंटू ठाकुर आदि पुराने सदशयो को मिला कर एक सस्त्र समिति का गठन किया गया।मंडल को सुचारू रूप से चलाने के लिए कई महत्पूर्ण प्रस्ताव भी लिए गए। आगे ज्ञात हो कि मंडल का कार्यक्रम १५ जून १९८४ से निरंतर प्रत्येक मंगलवार सप्ताहिक सुंदर काण्ड पाठ निःशुल्क किया जाता है एवं बीच बीच मे श्री रामायण पाठ भी किया जाता है। जिन भक्तो को अपने प्रतिष्ठान या घर मे पाठ कराने हो वे मंडल के सदस्यों से सम्पर्क कर सकते है।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल