फॉलो करें

*लखीमपुर केंद्रीय विद्यालय में विद्यार्थी अलंकरण समारोह 2023” का आयोजन संपन्न

186 Views

लखीमपुर 30 अगस्त केंद्रीय विद्यालय उत्तर लखीमपुर में “विद्यार्थी अलंकरण समारोह 2023” का विशिष्ट आयोजन पूरे जोश और उत्साह के साथ सम्पन्न हुआ। इसमें सबसे पहले विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य श्री मनप्रीत का स्वागत किया गया उसके बाद कक्षा 12 के विद्यार्थी पापुली डोले और दिग्दर्शन बोरगोहैन को विद्यालय कप्तान के रूप में चुना गया और कक्षा 11 से भास्वती देवी और आरोहण तिवारी को उप कप्तान के रूप में चुना है तथा कक्षा 12 के प्रियम प्रीति और कौशिक देवरी को खेल कप्तान के रूप में चुना गया और कक्षा 11 से प्रत्युषा दत्ता और बेदांता प्रतिम को उप खेल कप्तान के रूप में चुना गया। इसी प्रकार अन्य पदों पर भी विद्यार्थियों का चुनाव करके विद्यार्थी परिषद का विस्तार किया गया। तत्पश्चात विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य श्री मनप्रीत द्वारा चुने हुए विद्यार्थियों को विद्यालय ध्वज, सैस और बैज प्रदान करके उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गयी।इसके पश्चात पापुली डोले और दिग्दर्शन बोरगोहैन ने अपने अपने विचार व्यक्त करते हुए विद्यालय की सभी गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी निभाने की बात करते हुए विद्यार्थी परिषद के अन्य सदस्यों से भी विद्यलयी गतिविधियों में सक्रिय भूमिका निर्वहन की अपेक्षा की। विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य श्री मनप्रीत ने विद्यार्थियों को उनके इस निर्वाचन के लिए अपनी शुभकामना देते हुए, कप्तान के दायित्वों और कर्तव्यों की जानकारी भी दी।इस समारोह की विभिन्न गतिविधियों की रूपरेखा विद्यालय के सीसीए प्रभारी डॉ० परमानन्द मिश्र, श्री नयन सिन्हा, श्री अमर मणि त्रिपाठी एवं श्रीमती त्रिवेणी गोगोई के द्वारा तैयार की गयी। मंच का संचालन डॉ० परमानन्द मिश्र एवं श्री नयन सिन्हा ने किया। कार्यक्रम  के सफल आयोजन में विद्यार्थियों और शिक्षकों की अहम भूमिका रही । जिसमें श्रीमती नयना सैकिआ, श्रीमती जया पातिर, श्री राहुल, श्री अमर मणि त्रिपाठी, श्री राजेंद्र प्रसाद, श्री ज्ञानव दादू सहित समस्त शिक्षकगण ने कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक सहयोग प्रदान किया। प्रभारी प्राचार्य, कार्यक्रम प्रभारी , शिक्षकगण एवं विद्यार्थियों को धन्यवाद-ज्ञापन वरिष्ठ शिक्षक डॉ० परमानन्द मिश्र द्वारा किया गया।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल