137 Views
लखीमपुर 8 जनवरी:असम राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत लखीमपुर जिले में असमिया भोगली मेला 2024 का आयोजन 10,11 और 12 जनवरी, 2024 को उत्तर लखीमपुर त्याग क्षेत्र के परिसर में आयोजन किया जाएगा।इस मेले में भोगली बिहू संबंधित सभी प्रकार के खाद्य एवं वस्त्रों का वितरण किया जाएगा।यह मेला असम राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, लखीमपुर में के द्वारा किया जा रहा है।आयोजन समितियों द्वारा लखीमपुर जिले के सभी नागरिक से मिले में आने का अनुरोध किया गया है।इस आशय की जानकारी जन संपर्क लखीमपुर द्वारा एक प्रेस विज्ञप्ति में दी गई।