295 Views
लखीमपुर 25 अक्टूबर मां दुर्गा का पर्व हर्षोल्लास के साथ संपन्न इसी बीच हुवा एक अनूठा कार्यक्रम 151कुमारी पूजा का सामूहिक पूजन कार्यक्रम विगत वर्ष की तरह इस वर्ष भी अष्टमी के दिन शहर के व्यावसायिक प्रतिष्ठान मालपानी हार्डवेयर स्टोर के 53 वर्ष होने के उपलक्ष में मारवाड़ी सम्मेलन लखीमपुर शाखा के सौजन्य से 108 कुमारी कन्याओं का पूजन और उपहार प्रदान का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कुमारी कन्याओं में उत्साह देखा गया।बल्कि 108 की संख्या की जगह कुल 151 कुमारी कन्याओं का पूजन किया गया। कन्याओं के चरण धुलवाने के बाद उन्हें प्रसाद मैं हलवा ,चना दिया गया साथ ही उपहार भी भेंट दिया गया। सर्वप्रथम चेंबर ऑफ कॉमर्स के सभापति प्रमुख शिक्षाविद श्री रामेश्वर तापड़िया ने चार कन्याओं का चरण पूजन किया और उपहार प्रदान किया उसके पश्चात श्री राजेश मालपानी उनके परिवार ने बालिकाओं के चरण धोकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया बालिकाओं का उत्साह देखने लायक था गांव की बालिकाओं के लिए यह एक अनूठा कार्यक्रम था उपहार मिलने पर उनके चेहरे पर एक अलग खुशी झलक रही थी ।श्री मारवाड़ी सम्मेलन सभापति श्री बलवंत शर्मा ने सभी बालिकाओं को उपहार दिया बालिकाओं की माताजी आज के आयोजक को अपना आशीर्वाद देकर खुद को गौरवान्वित महसूस कर रही थी इसी कार्यक्रम के साथ ही मारवाड़ी सम्मेलन के तत्वाधान में दर्शनार्थियों को निशुल्क जल सेवा कार्यक्रम भी आरंभ हुआ जो लगातार तीन दिन चलता रहा मूर्ति विसर्जन के दिन सम्मेलन द्वारा माता रानी की मूर्तियों पर पुष्प वर्षा की गई जिसका अभी पूजा समितियो ने खुशी जाहिर की। इस तरह पुष्प वर्षा का यह कार्यक्रम लखीमपुर में प्रथम बार हुबा है ध्यान रहे की संपूर्ण कार्यक्रम में करीब 13 हजार से 15 हजार व्यक्ति लाभान्वित हुए मारवाड़ी समाज की एक अलग छवि सबके हृदय में बनी।मालपानी परिवार के सदस्य श्रीमती सरोज ,राजेश ज्योति ,सौरभ ने सभी का हृदय से धन्यवाद दिया।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री राजकुमार सर्राफ ,श्री चत्तर सिंह गिरिया ,श्री मानक लाहोटी, श्री राजेंद्र झंवर, श्री मनोहर लाखोटिया , श्री मानक दमानी ,श्री राधा कृष्ण शर्मा , श्री देवानंद शर्मा ,श्री आनंद अग्रवाल श्री सत्यनारायण चांडक, श्री किशोरी लाल लाखोटिया , श्री अशोक शर्मा , श्री प्रसांत दस,श्री बलराम मित्रा, श्री मृणाल सैकिया,श्री प्रभात सिंह, श्री मंगल सहित काफी लोगो ने योगदान किया यह जानकारी सम्मेलन के सचिव रंजू साह ने प्रेस विज्ञप्ति मैं दी।