105 Views
लखीमपुर 26 जनवरी को पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय उत्तर लखीमपुर में 75वें गणतंत्र दिवस का विशिष्ट आयोजन पूरे जोश और उत्साह के साथ सम्पन्न किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान से हुई तत्पश्चात विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत भाषण,कविताएँ और विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये । कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण विद्यालय के नौनिहालों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम नन्हा मुन्ना राही हूँ देश का सिपाही हूँ रहा। केंद्रीय विद्यालय के विद्यार्थियो का उत्साह के साथ सराहनीय योगदान इस बात का सूचक है कि अब देश में हर घर तिरंगा लहराएगा। क्योंकि यही बच्चे भविष्य में देश के कोने-कोने में अपना प्रतिनिधित्व करेंगे और उनकी यह पहल देशभक्ति जगाने में महती सिद्ध होगी।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय के प्राचार्य श्री आमोद कुमार ने अपने ओजस्वी व जानकारीपूर्ण वक्तव्य में आज़ादी की व्याख्या करते हुए समाज में फैली विसंगतियों को दूर करने और देश में भेदभाव रहित समतामूलक समाज की स्थापना को ही सच्ची आज़ादी बताया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों आप अपने माता-पिता, अपने राज्य, अपने विद्यालय और अपने देश के प्रति हमेशा सौ प्रतिशत समर्पित रहें, निरंतर सफलताएँ अर्जित कर सबको गौरवान्वित करते रहें और अधिकारों के साथ ही साथ देश और समाज के प्रति अपने कर्तव्यों को अवश्य ही अपने जीवन का अंग बनाएँ।
श्रीमती नयना सैकिया और डॉ० परमानन्द मिश्र के निर्देशन में कार्यक्रम के संयोजक श्री भद्रा पेगू ने श्रीमती नेहा आचार्जी ,सुश्री तेजस्विनी सुश्री राखी कुमारी, सुश्री रेखा कुमारी, श्रीमती रूपश्री दत्ता, सुश्री आयुषी गुप्ता के साथ मिलकर विभिन्न गतिविधियों की रूपरेखा तैयार की। कार्यक्रम का संचालन श्री नयन सिन्हा और श्री अमर मणि त्रिपाठी के निर्देशन में विद्यालय के विद्यार्थियों आरोहण तिवारी और भास्वती द्वारा किया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों की अहम भूमिका रही। जिसमें श्रीमती जया पातिर, श्री नवीन सिंह, श्री दीपक सैनी, श्री गुलबाग सिंह,श्री राहुल मीना ,श्री अविषेक सिन्हा,श्री गौरव जिंदल ,सुश्री वन्दना मिश्रा, सुश्री मानसी, श्रीमती मोनिका, श्री राजेश कुमार वर्मा, श्री राकेश बोरा,श्री गौरव देवरी, श्रीमती त्रिवेणी गोगोई, श्री चेतराम, श्री नरपतराम, श्री रंजन कुमार सहित समस्त* शिक्षकगण ने कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक सहयोग प्रदान किया। प्राचार्य, कार्यक्रम प्रभारी , शिक्षकगण, विद्यार्थियों और समस्त अभिभावकगण को धन्यवाद- ज्ञापन वरिष्ठ शिक्षक श्री राजेंद्र प्रसाद द्वारा किया गया ।तदोपरांत मिष्ठान्न वितरण के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।





















