लखीमपुर 11 अखिल असम भोजपुरी परिषद लखीमपुर जिला समिति व लीलाबाड़ी आंचलिक समिति के तत्वधान में आज प्रातः 9 30 बजे उत्तर लखीमपुर केंद्रीय विद्यालय में नवनियुक्त प्राचार्या श्री आमोद कुमार को परिषद की ओर से सम्मान किया।उक्त कार्यक्रम में जिला समिति की ओर से जिला समिति के उपाध्यक्ष भुनेश्वर प्रसाद साह और लीलाबाडी आंचलिक समिति की ओर से अध्यक्ष श्री विनोद प्रसाद ने बारी बारी से असम के परंपरागत असमिया फूलम गमछा से सम्मान किया। प्राचार्या महोदय ने परिषद को कोटि कोटी धन्याद देते हुए परिषद द्वारा किए गए कार्यों का सराहना किए।कार्यक्रम का संचालन जिला समिति के सचिव बाबु देव पाण्डेय द्वारा किया गया।कार्यक्रम में उत्तर लखीमपुर आंचलिक समिति के सचिव सुरेंद्र साह,जिला समिति के कार्यकारणी सदस्य अशोक गुप्ता, लीलाबाड़ी आंचलिक समिति की सचिव निकी सिंह उपस्थित रहे।
हमारा ऐप डाउनलोड करें
- Admin
- October 12, 2023
- 10:55 am
- No Comments
लखीमपुर भोजपुरी परिषद ने के वि के प्राचार्य आमोद कुमार को किया सम्मान
Share this post: