फॉलो करें

लखीमपुर में कार्तिक छठ महापर्व शांतिपूर्ण सम्पन्न

117 Views
लखीमपुर 20 नवम्बर लखीमपुर जिले के विभिन्न घाटो पर श्री श्री सूर्यषष्टि छठ महापर्व का आयोजन किया गया जिनमे सुन्दरी नदी छठ घाट,रंगा नदी,बन्दरदेवा,लीलाबाड़ी, कोइलामारी,सियाजुली,दीजू,चावलधोवा,नकाडी रेलवे कॉलोनी,बिहपुरिया,दिकरंग घाट,समेत सभी घाटो पर 19 अक्टूबर को सांध्य अर्घ्य और 20  अक्टूबर को प्रातःकालीन अर्घ्य दिया गया। सनातन धर्म की महान उत्सवों में छठ महापर्व का विशेष महत्व है। हज़ारों की संख्या में श्रद्धालुओं को त्याग एवं सूर्य आराधना का लाभ इस समय मिलता है इसी पपरंपरा को अक्षुण बनाये रखने हेतु प्रति वर्ष के भाति इस वर्ष भ उत्तर लखीमपुर शहर के मध्य स्थित सुन्दरी नदी छठ घाट पूजा समिति की ओर से छठ महापर्व मनाया गया।यहां हिंदीभाषियों के अलावे अनेक भाषा-भाषी के श्रद्धालु अपने अपने मनवांछित फल प्राप्ति के लिए पूजा अर्चना किए रविवार संध्या अर्घ्य 4:20 बजे दिया गया और सोमवार को प्रातः कालीन अर्घ्य 5:20 बजे दिया गया।घाट पर प्रशासनिक एवं विशिष्ठ व्यक्ति भी पूजा अर्चना में  सम्मिलित हुए।और माई का आशीर्वाद लिए।इस बीच सुन्दरी नदी छठ घाट पर 19 नवम्बर को संध्या 5 बजे 1008 दिप पर्वजलित किए गए और गंगा आरती किया गया। वार्ड कप फाइनल क्रिकेट टूर्नामेंट भारत और एस्टेलिया के बीच को परदे पे दिखाया गया। जिसमें अधिक संख्या में कार्यकर्ताओं ने क्रिकेट का आनंद उठाया।छठ घाट परिसर में सुरक्षा ब्यवस्त,अग्नाश्य विभाग एनडी आर एफ,चिकित्सा शिविर का ब्यवस्था जिला प्रसासन की ओर से किया गया था।छठ घाट पूजा समिति के अध्यक्ष हरेन्द्र कुशवाहा,सचिव संदीप गुप्ता,कोषाध्यक्ष भोला पांडेय और कार्यक्रम संयोजक रमाकांत सिंह,समशेर सिंह के नेतृत्व में सभी कार्यकर्ताओं के सहयोग से छठ पूजा शांति एवं सोहार्द पूर्ण समपन्न हुआ सुरक्षा के पूर्ण ध्यान में रखते हुए सीसी टीवी से घाटो को निगरानी में रखा गया था।छठ पर्व के अवसर पर  छठ घाट पूजा समिति की ओर से एक लाटरी खेल का आयोजन किया गया  जिसमे कुल 11 उपहार समिल थे। प्रातःकालीन अर्घ्य के पश्चात 20 नवम्बर को लाटरी की खेल कराई गई सभी उपहार भाग्य शालि विजेताओ को बुलाकर वितरण किया गया। छठ घाट पूजा समिति के सचिव संदीप गुप्ता ने सफल आयोजन के लिए छठ पूजा समिति के सभी कार्यकर्ताओं एवं छठ व्रतधारियों,श्रद्धालुओ का हार्दिक धन्यवाद दिए।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल