फॉलो करें

*लखीमपुर में श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ समारोह का हर्षोउल्लास सम्पन्न*

69 Views

लखीमपुर  21 अगस्त धार्मिक कार्यक्रमो से विख्यात लखीमपुर धर्म नगरी में 13 अगस्त से 19 अगस्त तक स्थानिये मारवाड़ी जन सेवा ट्रस्ट (मारवाड़ी युवा मंच) भवन में श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ समारोह समिति के सौजन्य से सात दिवसिये श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का भव्य आयोजन किया गया। जिसमे व्यास पीठ पर वृंदावन से पधारे श्री श्री 108 श्री कृष्ण दास जी महराज अपनी मुखारविंद से भक्तो को भागवत कथा ज्ञान का रसास्वादन करायें कार्यक्रम के अनुसार रविवार 13 अगस्त संध्या 5 .30 बजे बजे से कलस यात्रा श्री श्री हनुमान मंदिर से मंच भवन तक लाया गया,और 13  अगस्त से ही प्रत्येक दिन संध्या 6 बजे से रात्रि 11 बजे तक  श्रीमद्भागवत कथा का रसास्वाद भक्तो को कराया गया।कथा समाप्ति के बाद रविवार 20 अगस्त को प्रातः10 बजे से नगर संकीर्तन के साथ गाजे बाजे के साथ सोभा यात्रा मुख्य मार्गो से होते हुए श्री श्री ठाकुरबाड़ी मंदिर होते हुई पुनः मुख्यमार्ग से श्री श्री हनुमान मंदिर पहुची आज ही दोपहर 12 बजे से संध्या 4 बजे तक अमृत भंडार का आयोजन किया गया।जिसमे हजारो की संख्या में भक्त अमृत प्रसाद ग्रहण किए।कथा के दौरान बीच बीच मे विभिन्य प्रकार के झांकिया सजाई गयी जिससे देखते ही लोग भयुक हो उठे बीच बीच मे जयकारे से पूरा पंडाल भक्तिमय हो गया पंडाल के सन्मुख धार्मिक ग्रंथों का स्टाल भी लगाया गया था।कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कार्यक्रम संयोजक श्री सुशील कुमार शुक्ल,श्री युगल राठी,श्री अलक दत्तो,श्री राजकुमार मेहता,श्री प्रदीप दे,श्री परिमल साह,को जिम्मेवारी दी थी।वही आर्थिक सहयोग व प्रसाद संग्रह करने की जिम्मेदारी श्री राजेश मालपानी,श्री प्रदीप दे,को दी गई थी।आयोजन समिति की ओर से कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग के लिए सभी भक्तो को हार्दिक साधुवाद दी है।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल