फॉलो करें

लखीमपुर में श्री हनुमान जनमोत्स्व की तैयारी जोर शोर से चल रहा 

56 Views

लखीमपुर 26 मार्च स्थानिये श्री श्री हनुमान मंदिर में प्रत्येक वर्ष के भाती इस वर्ष भी तीन  दिवसीय कार्यक्रम के साथ श्री हनुमान जनमोत्स्व की तैयारी जोर सोर से चल रहा है।मंदिर समिति से प्राप्त सूचना के अनुसार बीते रविवार19 मार्च को सम्पन्न आम सभा मे विभन्न कार्यक्रम के साथ इस बार हनुमान जनमोत्स्व मनाने का निर्णय लिया गया जिसमे मंदिर  को फूलों से सुरसजीत किया जाएगा प्रथम दिन 5 मार्च बुधवार को प्रातः 7 बजे से अष्टजाम पूजा प्रारंभ 8 बजे से 24 घंटे का अष्टजाम प्रारंभ श्री विश्वकर्मा  सत्यसंग मंडल द्वारा।दूसरे दिन 6 मार्च गुरुवार को प्रातः 7:15 बजे से पूजा अर्चना प्रारंभ 8 बजे तक 24 घंटे का अष्टजाम समापन,प्रातः 10 बजे से समूहिक हवन,दोपहर 1:00 बजे से धार्मिक झाकियो के साथ शोभा यात्रा नगर भ्रमण।शोभायात्रा वापस श्री श्री हनुमान मंदिर में आकर सिमट जाएगी सभी भक्त श्री हनुमान जी महराज के दर्शन एवं प्रसाद वितरण मंदिर समिति द्वारा। आज ही के दिन संध्या 7:00 बजे स्थानीय भक्त मंडली श्री हनुमान चालीसा भक्त मंडली द्वारा सामूहिक श्री हनुमान चालीसा पाठ।इसी पाठ के साथ  भक्त मंडली अपनी पांचवी वार्षिक उत्सव भी मनाएगी। आगे ज्ञात हो कि ये मण्डली प्रत्येक माह के पूर्णिमा को 108 बार सामूहिक श्री हनुमान चालीसा पाठ करती है।अगले दिन शुक्रवार को 6 अप्रैल को दोपहर 12:45 बजे संध्या 4 बजे तक अमृत भंडारा किया जाएगा। सभी कार्यक्रम मंदिर प्रागण में मंदिर समिति के सौजन्य से किया जा रहा है।सभी भक्तो को सभी कार्यक्रम में सम्मिलित होकर तन मन धन से सहयोेग की कामना मंदिर समिति द्वारा किया गया है।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल