लखीमपुर 24 अप्रैल : श्री श्री हनुमान मंदिर में प्रत्येक वर्ष के भाती इस वर्ष भी तीन दिवसीय कार्यक्रम के साथ श्री हनुमान जन्म महोत्सव बड़े धूम धाम से संपन्न।मंदिर को फूलों से सुरसजीत किया गया था।कार्य सूची के तहत प्रथम दिन सोमवार को प्रातः 7 बजे से पूजा अर्चना के पश्चात 8 बजे से 24 घंटे का अष्टयाम प्रारंभ किया गया।जो दूसरे दिन मंगलवार सुबह 8 बजे हवन पूजन के साथ संपन्न किया गया। मंगलवार 23 अप्रैल को दोपहर 1 बजे से भव्य धार्मिक शोभा यात्रा निकाली गई।जो नगर भ्रमण के बाद पुनः श्री श्री हनुमान मंदिर परिसर में जाकर सिमट गई वहा सभी भक्तो को प्रसाद वितरण किया गया।साथ ही साथ संध्या 7 बजे से 9 बजे तक समोहिक श्री हनुमान चालीसा पाठ श्री हनुमान चालीसा भक्त मण्डली एवम भोजपुरी महिला समिति के सौजन्य से किया गया पाठ में अलग अलग रागों पर श्री हनुमान चालीसा का पाठ किया गया।पाठ के दौरान भक्त मंडली की ओर से मंदिर परिसर व पाठ में सम्मिलित भक्तो के बीच श्री हनुमान चालीसा की ग्राथ भेट दी गई।आज बुधवार 24 अप्रैल को दोपहर 12 :45 बजे से संध्या 4 बजे तक अमृत भंडार मंदिर समिति के तरफ से मंदिर के गर्भगृह में आयोजन किया गया। जिसमें हजारों भक्तो ने अमृत भंडार में सम्मिलित होकर प्रसाद ग्रहण किए। सभी कार्यक्रम मंदिर प्रागण में मंदिर समिति के सोजन्य से किया गया।मंदिर समिति के तरफ से सफल कार्यक्रम आयोजन के तन मन धन से सहयोग करने वाले भक्तो को धन्यवाद दिए है।
हमारा ऐप डाउनलोड करें
- Admin
- April 24, 2024
- 10:41 pm
- No Comments
लखीमपुर में श्री हनुमान जन्म महोत्सव धूम धाम से संपन्न
Share this post: