फॉलो करें

लखीमपुर शहर में रक्त दान जागरूकता अभियान

104 Views
लखीमपुर: 28 जून टीम हुमानिटी एन जी ओ द्वारा उत्तर लखीमपुर शहर के मध्य स्थित आवर्त भवन के स्नमुख  संपन्न कार्यक्रम में रक्त दान जागरूकता अभियान के लिए भारत के कुल 12 राज्यों के लिए जत्था रवाना हवा।इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि लखीमपुर जिला विकास आयुक्त उत्पल बोरा द्वारा झंडा दिखाकर रवाना किया।उक्त कार्यक्रम में अतिथि लखीमपुर जिले के अतिरिक्त उपायुक्त मीनाक्षी पेरमें , डा अमिय कछारी एवं दिकपाल लहन उपस्थित रहे। उपरोक्त अतिथि को टीम हुमानिटी की ओर से गमछा से सम्मान किया गया।जत्थे में सामिल टीम के ऋतुराज कश्यप बोरा,परमानंद बोरा, भाबेन सजाती ओर निरंजन रॉय को अतिथियों द्वारा सम्मान किया गया।ये जत्था भारत के कुल बारह राज्यों का भ्रमण पे आज 28 जून 2023 को रवाना हुए है जो अगले महीने 30 जुलाई 2023 तक वापस आयेंगे ये जत्था जगह जगह रुक कर लोगो में रक्तदान के प्रति जागरूकता करेंगे की खुद भी रक्त दान करे ओर दूसरो को भी रक्तदान के लिए जागरूक करे।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल