फॉलो करें

लखीमपुर सुन्दरी नदी छठ घाट में सांध्य अर्घ्य सम्पन्न

16 Views

लखीमपुर- उत्तर लखीमपुर शहर के मध्य स्थित सुन्दरी नदी छठ घाट पर श्री श्री सूर्यषष्ठी व्रत महोत्सव धूम धाम से मनाया जा रहा है गुरुवार को संध्या अर्घ्य सम्पन्न।छठ घाट पूजा समिति के तरफ से सभी व्रतधारियों को पूजा बेदी का पुख्ता इंतजाम किया गया था।पूजा समिति के भेलेन्टियर  व्रतधारी को उनके घाट तक आने जानेे में भरपूर सहयोग करते देखे गए उधर जिला प्रशासन के तरफ से अग्निसाय विभाग के एक दमकल घड़ियों के साथ तैनात रहे। वही एनडीआरएफ के बल भी तैनात देखे गए पुलिस प्रसासन के जवान भी घाट के देखरेख में उपस्थित रहे साथ ही साथ केंद्रीय रिजर्प पुलिस बल के जवान मौजूद रहे। पूरे परिसर को सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सीसी टीवी कैमरेे लगए गए थे।और ड्रोन के मदत से सभी गतिविधियों पर नजर रख गया।सांध्य अर्घ के 4:38 में किया गया।घाट पर लखीमपुर जिले के पुलिस अधीक्षक मिहिन गायन उपस्थित होकर सभी सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिए। संध्या 6 बजे से घट पर पूजा समिति की ओर से 1008 दीपक पर्वजलित कर गंगा आरती किया गया जिसमें अधिक संख्या में कार्यकर्ता और भक्त हिस्सा लिए।दूसरे दिन शुक्रवार को प्रातः कालीन अर्ध  5:14 के साथ ही चार दिवसीय छठ महा पर्व संपन्न होगा।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल