फॉलो करें

लांइस कल्ब आफ शिलचर ने 11 जोङों का सामूहिक विवाह करवाया

122 Views

त्येक साल की भांति लाइंस कल्ब आफ शिलचर ने नोरमल स्कूल प्रांगण में 11 जोङों का सामूहिक विवाह करवाया। जगह जगह मंडप बनाए गए। अग्रवाल सेवा समिति सहित कई संगठनों ने सेवा प्रदान की। लाइंस कल्ब आफ शिलचर पूर्व निर्धारित जोङों को दहेज के रूप में वस्त्र गहने एवं ग्रहस्थी का सभी समान देते हैं। समारोह में आने वाले शहरी नागरिक विधायक सांसद राजनेता एवं संगठनों द्वारा नगद राशि तथा उपहार देते हैं।धार्मिक रिति रिवाज के अनुसार सामूहिक विवाह में नृत्य गीत एवं संगीत के साथ साथ बरातियों एवं दोनों पक्षों के अतिथियों के लिए सामूहिक भोज का आयोजन किया जाता है। दोपहर के बाद बङी आत्मीयता के साथ सभी जोङों को विदाई दी जाती है। लाइंस कल्ब आफ शिलचर एवं उनकी सभी इकाइयों द्वारा आतिथ्य किया जाता है।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल