105 Views
आज ‘लायंस क्लब ऑफ सिलचर वैली’ ने भारतीय सांख्यिकी संस्थान प्रवेश परीक्षा 2023 में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सिलचर के शुभदीप रॉय को उनके पब्लिक स्कूल रोड स्थित आवास पर सम्मानित किया, जहां उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर 49वीं रैंक हासिल की और असम से एकमात्र होनहार छात्र हैं। सफलतापूर्वक योग्यता प्रदर्शित की है।
उन्हें अध्यक्ष संजीव रॉय, सचिव सुमिता भट्टाचार्य, उपाध्यक्ष कनकेश्वर भट्टाचार्य व अन्य ने स्मृति चिह्न, प्रमाणपत्र, मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.
क्लब वैली असम की इस प्रतिभाशाली युवक को आने वाले वर्षों में और अधिक सफलताओं की कामना करती है