52 Views
लाइंस कल्ब आफ शिलचर सेंट्रल तथा लाइंस आई होस्पिटल के संयुक्त निशुल्क नेत्र परिक्षण शिविर में 171 नैत्र रोगियों की जांच की गई जिसमें 56 लोगों को मोतियाबिंद शैल्य चिकित्सा के लिए लांइस आई होस्पिटल में रैफर किया गया है उनका निशुल्क आपरेशन एक दो अगस्त को किया जायेगा। 57 रोगियों को निशुल्क चश्मा दिया।
अध्यक्ष अलोक मोहन बनिक सचिव त्रिनाथ दास सहित सभी पदाधिकारियों ने सेवा प्रदान की। डा बिमल ज्योति सिकदर डा जया नाथ डा प्रविण सिंह एवं डा सुब्रता कुमार नंदी के साथ लांइस आई होस्पिटल के नर्स स्टाफ ने भी दिनभर सेवा प्रदान की।
अध्यक्ष एवं सचिव ने सभी चिकित्सकों नर्स स्टाफ तथा सहयोगियों का आभार व्यक्त किया तथा आश्वासन दिया कि अपने कार्यकाल में दिनरात अधिकाधिक सेवा करने का प्रयास करेंगे लेकिन सभी का सहयोग जरुरी है।