फॉलो करें

लाइंस क्लब आफ शिलचर वैली ने खाद्यान्न वस्त्र एवं मिष्ठान वितरित किया

47 Views

शिलचर- ‘लायंस क्लब ऑफ सिलचर वैली’ ने देशभक्त तरूण राम फुकन हाई स्कूल, सिलचर के छात्रों को मिठाई, बिस्कुट, स्नैक्स, फल, चॉकलेट, फलों का जूस आदि वितरित किया।  प्रिंसिपल सुपर्णा सिन्हा की अध्यक्षता में एक औपचारिक बैठक में सभी शिक्षण और गैर-शिक्षण कर्मचारियों को मिठाई के पैकेट भी दिए गए, क्लब वैली के अध्यक्ष संजीव रॉय ने कार्यक्रम के उद्देश्यों के बारे में विस्तार से बताया उस समय सभी शिक्षक, विद्यार्थी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। इसके अलावा मालुग्राम में समाज की पूर्व चयनित दस गरीब महिलाओं को भी क्लब की ओर से एक-एक साड़ी और खाद्य सामग्री तथा एक सप्ताह का राशन दिया गया है। दोनों कार्यक्रमों का सारा सामान क्लब की सह-अध्यक्ष लायन चंद्रावती रॉय द्वारा उनके इकलौते पुत्र शुभम रॉय के जन्मदिन के अवसर पर प्रायोजित किया गया था।  इन कार्यक्रमों में कनकेश्वर भट्टाचार्य, अनिमेष भट्टाचार्य, चंद्रावती रॉय, सुमिता भट्टाचार्य, शुभम रॉय, आयुषी रॉय, नंदा रॉय और प्रोजेक्ट चेयरपर्सन सुप्ता चौधरी मौजूद रहीं.

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल