380 Views
कछार जिला स्वास्थ्य विभाग के मिडिया एक्सपर्ट सुमन चौधरी ने बताया कि आज सात लोग कोविद पोजिटिव पाये गये हैं. हमने शिलचर एयरपोर्ट पर जांच शुरू की है तथा मुबंई तथा बंगलोर से आने वाले यात्री को 72 घंटे पहले की नैगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी नहीं तो हाथोंहाथ जांच करके उन्हें होटल में तब तक अपने खर्च पर रहना होगा जब तक जांच की रिपोर्ट ना आ जाए.आज स्वास्थ्य विभाग ने विचार विमर्श किया.
वैक्सीन पुनः शुरू कर दी गई है अब 45 साल से अधिक उम्र के लोग पंजिकरण करवा सकते हैं. लाकडाउन की अभी तक कोई संभावना नही है इसलिए भ्रांतियां निर्थक है. शिलचर मेडिकल कॉलेज के उपाचार्य डा भाष्कर गुप्ता ने बताया कि तीन कोराना रोगी भर्ती है जिसमें एक की हालत गंभीर है. हमारे पास पर्याप्त सीट एवं सभी सुविधा उपलब्ध है.