विश्वनाथ चारिआलि, 24 नवंबर: असम जातियतावादी युवापरिषद विश्वनाथ जिला समिति के सौजन्य में गत वर्ष की भाॅंति इस वर्ष भी लाचित दिवस के संबंध रखकर विश्वनाथ जिला के रक्त भंडार में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। इस विशेष रक्तदान शिविर में परिषद के सभी सदस्यों और कई अन्य लोगों के अलावा बिश्वनाथ चारिआली के विभिन्न हिस्सों के युवा रक्तदान करते हैं. असम जातियतावादी युवा छात्र परिषद की बिश्वनाथ चारियाली आंचलिक समिति के संस्थापक महासचिव अमृत हजारिका देवे ने राष्ट्रीय नायक बरफुकन देव की छवि में दीप प्रज्ज्वलित कार्यक्रम का उद्घाटन किया। आज के रक्तदान कार्यक्रम में अतिथि के रूप में जिला बिश्वनाथ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कुलेन्द्र नाथ डेका और विश्वनाथ महकमा सदर के महकमाधिपति विश्वजीत शइकिया उपस्थित थे। साथ ही परिषद के केंद्रीय समिति के कार्यवाहक सदस्य नज़ीर हुसैन, परिषद की विश्वनाथ जिला समिति के अध्यक्ष कमलजीत दत्त ,साधारण सचिव दिगंत बरूआ,उपाध्यक्ष क्रमशः देवव्रत मेधी ,अमरज्योति बोरा व प्रियांकू डेका के आलावा विभिन्न आंचलिक के अध्यक्ष,सचिव व सदस्य ने सहभागी बने। रक्तदान शिविर का आयोजन में अखिल असम छात्र संघ के बिश्वनाथ उपमंडल समिति के अध्यक्ष भास्कर चामुवा, बिश्वनाथ चारियाली क्षेत्रीय समिति के अध्यक्ष सूरज भुइयां, संपादक लक्ष्यजीत शइकिया और चाय जनजाति छात्र संस्था के विश्वनाथ चारिआलि शाखा के अध्यक्ष महेश छत्री मौजूद थे ।
हमारा ऐप डाउनलोड करें
- Admin
- November 29, 2021
- 10:33 am
- No Comments
लाचित दिवस के अवसर पर बिश्वनाथ चारिआली का रक्तभंडार में असम जातियतावादी युवा छात्रपरिषद का रक्तदान शिविर
Share this post: