दुमदुमा प्रेरणा भारती 3 मई : दुमदुमा अंचल के लापता हुए संदीपन तांती का कोई सुराग न मिलने पर आट्सा ने आज राजमार्ग का पथावरोध किया । मालूम हो कि दुमदुमा के दौदाम चाय बागान के संदीपन तांती गत 29 मार्च को अपने साथियों के साथ खेलने के लिए घर से निकलने के बाद से लापता हो गया। जिसका आज तक कोई पता नहीं चल पाया है। उसके खोज बीन में उसके माता-पिता ने काफी कोशिश की किंतु हताशा के सिवा कुछ नहीं मिला। पुलिस ने प्रथम अवस्था में संदीपन की तलाश में काफी अभियान चलाया किंतु सफलता हासिल नहीं हुई । इसके बाद लोकसभा चुनाव में पुलिस की व्यस्तता के कारण संदीपन की तलाश शिथिल पड़ गई । एक माह से अधिक समय गुजर जाने कें बाद भी संदीपन के खोज में प्रशासन की व्यर्थता पर अखिल असम चाय जनजाति छात्र संस्था (आट्सा) के दुमदुमा शाखा ने रोष प्रकट करते हुए बड़हापजान के समीप करीबन 2 घंटे राजमार्ग 37 पर पथावरोध किया। वही प्रमुख कलाकार और पद्मश्री दुलाल मानकी ने अपनी नाती संदीपन की तलाश में मुख्यमंत्री से हस्तक्षेप की मांग की है। मालूम हो कि रुपाई साइडिंग स्थित आईटीबीपी केम्प के नजदीक से 2023 विजय दशमी के दिन लपाता मदन साह की पुत्री रोशनी साह दस वर्षीय का आज तक कोई सुराग लगाने में प्रशासन पुरी तरह विफल है। रुपाई हाई स्कूल प्रांगण में भुमि पट्टा वितरण कार्यक्रम में असम के मुख्यमंत्री हेमंत विश्व शर्मा से रोशनी साह की मां ने मुलाकात कर गुहार लगाई थी पर आज तक कोई सुराग नहीं मिल पाया।
हमारा ऐप डाउनलोड करें
- Admin
- May 4, 2024
- 11:09 am
- No Comments
लापता हुए दुमदुमा के संदीपन तांती का कोई सुराग न मिलने पर आट्सा ने किया पथावरोध। पद्मश्री दुलाल मानकी ने मुख्यमंत्री से अपने नाती की तलाश में हस्तक्षेप करने का किया आह्वान।
Share this post: