चंद्र शेखर ग्वाला लखीपुर 13 सितंबर:—-– लाबक चाय बगान निवासी स्व० अमित हाजाम के पुत्र शिबम कुमार हाजाम ने उत्तर प्रदेश,आग्रा में आयोजित 41 वां टाईकोंडो चैम्पियनशिप 2024 में कांस्य पदक जीता।लाबक चाय बगान में पला बढ़ा शिबम ने लाबक चाय बगान सहित पुरे बराक घाटी का नाम रोशन किया है। शिबम ने टाईकोंडो का अभ्यास अपने स्कूल से ही किया था।
उक्त प्रतियोगिता 8 से 10 सितंबर 2024 को उत्तर प्रदेश के आग्रा में आयोजित हुआ था।उसके इस उपलब्धि से समाज के लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला। आज दोपहर को जब आग्रा से लौटकर पैलापुल पहुंचा तब लाबक,पैलापुल, दिवान आदि इलाके का लोग उसे स्वागत करने के लिए पैलापुल पहुंचे। लोगों की भीड़ उसे फुलों का हार पहनाकर तथा दुपट्टा ओढ़ाकर सन्मान व स्वागत किया।साथ ही लोगों की भीड़ ने शिबम को लेकर पैलापुल से शोभायात्रा करते हुए दिवान पहुंचे और बाद में वह जुलूस लाबक स्थित उसके आवास पर समापन हुआ।