फॉलो करें

लाम्बापत्थार भोगिलाल प्राथमिक विद्यालय में स्वर्ण जयंती समारोह

223 Views
संवादाता संतोष यादव खेरनी १२ अगस्त : पश्चिम कार्बी आंगलांग जिला के लाम्बापथार भोगिलाल प्राथमिक विद्यालय में स्वर्ण जयंती समारोह में छात्र-छात्राओं के संग भारी संख्या में लोग पहुंचे हुए थे। इस दौरान आज वृक्षारोपण तथा स्मृति तर्पण के साथ  सुबह ८ बजे  झंड़ा फहराया गया।
स्वर्गीय भोगिलाल थापा  ने सन १९७३ में स्कूल के लिए आगे आकर ज़मीन दान किए जिसके बाद स्कूल की स्थापन हुईं । इस दौरान पूरे इलाके में मात्र एक स्कूल बना जिसका नाम करन भोगिलाल थापा प्राथमिक विद्यालय किया गया। जिसके बाद से इलाके में पहली बार स्वर्ण जयंती के उत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में कार्बी आंगलांग जिला परिषद के ९नम्बर आमरेंग परिषदीय समष्टि के एम.ऐ.सी श्रीमती रिना तेरांगपी ने स्वर्गय भोगिलाल थापा का प्रतिमूर्ति  का अनावरण कर फुल मालाओं के साथ श्रधांजलि अर्पित की। इस समारोह में सात नम्बर कपिली समष्टि के एम.ऐ.सी पवन कुमार भी भोगिलाल प्राथमिक विद्यालय में स्वर्ण जयंती समारोह में पहुंचे। इस दौरान सभी गणमान्य वयक्तियों ने ५०वां वर्ष पूरे होने पर स्वर्ण जयंती समारोह में भाग लिया। गौरतलब है कि इलाके में रहने वाले सभी नागरिकों को एम ल.ऐ.सी रिना तेरांगपी ने आवाहन करते हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य को देखते हुए कहा कि सभी लोग अपने अपने बच्चों को स्कूल भेंजें ताकि सभी को शिक्षा समान रूप से दिया जा सके।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल