50 Views
आईसीएआई द्वारा हाल ही में घोषित चार्टड अकाउंटेंट ( सीए ) की परीक्षा के नतीजों में डिब्रूगढ़ के राहुल जैन ने सफलता अर्जित करते हुए अपने परिवार सहित समाज का नाम भी रौशन किया है | ज्ञात हो कि राहुल ने मई 2024 में आयोजित सीए फाइनल परीक्षा दोनों ग्रुप एक साथ पास कर ली है। इंटरमीडिएट में भी उन्होंने दोनों ग्रुप एक साथ पास किए थे। वह सीए प्रवीण कुमार जैन और श्रीमती नेहा जैन के पुत्र और श्री भागचंद जैन और श्रीमती प्रेमलता जैन के पौत्र हैं।