102 Views
शंकरी चौधुरी, हाइलाकांदी, 4 जून: लायंस क्लब ऑफ लाला की पहल पर एवं लाला खंड वन विभाग और रामकृष्ण सारदा सेवाश्रम प्रबंधन समिति के सहयोग से विश्व पर्यावरण दिवस कार्यक्रम के तहत बुधवार को चंद्रपुर रामकृष्ण सारदा सेवाश्रम परिसर में स्वच्छता अभियान, वृक्षरोपण और जागरूकता सभा का आयोजन किया गया। लायंस क्लब ऑफ लाला के अध्यक्ष नूरुल मजूमदार की अध्यक्षता में आयोजित सभा में वक्ताओं ने विश्व को हरा-भरा बनाने के महत्व पर जोर दिया। सभा को लाला खंड वन विभाग के अधिकारी चिरन्मय दास, जमीरा हाई स्कूल के सेवानिवृत्त प्रधान शिक्षक स्वपन कुमार राय, धीरेंद्र कुमार दास, संतोष पुरकायस्थ, नुरुल मजूमदार प्रमुख ने संबोधित किया। इस दिन विभिन्न प्रकार के वृक्षों के पौधे भी वितरित किया गया हैं।





















