10 Views
प्रे.स. शिलचर, 19 दिसंबर: लायंस क्लब ऑफ सिलचर वैली व्यू ने केन्द्रीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, सिलचर में “करियर आकांक्षा एवं परामर्श” और “स्वस्थ हृदय में स्वस्थ मस्तिष्क” विषय पर एक महत्वपूर्ण सेमिनार का आयोजन किया। इस आयोजन में विद्यार्थियों, शिक्षकों और सहायक कर्मचारियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया।
सेमिनार के मुख्य वक्ता, संयुक्त राष्ट्र संगठन (यूएनओ) के पूर्व अधिकारी लायन सुभाष चौधरी ने अपने अनुभव साझा किए और युवाओं को करियर चयन में मार्गदर्शन दिया। लायंस डिस्ट्रिक्ट 322जी के जोन चेयरपर्सन और क्लब वैली व्यू के गाइडिंग लायन संजीव रॉय ने इस कार्यक्रम की अध्यक्षता की।
कार्यक्रम में क्लब के सचिव डॉ. अनूप रॉय और हंगर रिलीजन चेयरपर्सन मीनारा लस्कर ने संबंधित विषयों पर प्रभावशाली प्रस्तुतियां दीं। विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य और मानसिक स्वास्थ्य के महत्व पर जोर देते हुए वक्ताओं ने प्रेरक संदेश दिए।
इस अवसर पर विद्यालय की प्रिंसिपल बिस्वरूपा भट्टाचार्जी, वाइस प्रिंसिपल मौसमी दत्ता, और शिक्षकगण अंकिता देब, शिल्पा पॉल, प्रियंका नाग व बिस्वजीत दास गुप्ता सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
कार्यक्रम का परिचय प्रसंतो भट्टाचार्य ने कराया, और अंत में धन्यवाद ज्ञापन डॉ. अनूप रॉय ने दिया। गाइडिंग लायन संजीव रॉय ने स्कूल प्रशासन के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया और कार्यक्रम को सफल बनाने में उनके योगदान की सराहना की।
यह दो घंटे का सत्र ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायक रहा, जिसने उपस्थित जनसमूह को करियर और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया। इस संयुक्त प्रयास की सराहना करते हुए उपस्थित लोगों ने इसे अत्यंत लाभकारी बताया।