शिलचर: आज लायंस क्लब ऑफ शिलचर वैली व्यू और प्रभावती देवी चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में हावाइथांग हाई स्कूल में एक निःशुल्क मोतियाबिंद जाँच एवं नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में वरिष्ठ नेत्र चिकित्सक डॉ. विकास चौधुरी और ऑप्टोमेट्रिस्ट अनिमेष देबनाथ के द्वारा कुल 120 रोगियों की आँखों की जाँच की गई, जिनमें से 24 रोगियों में मोतियाबिंद की पुष्टि हुई।
इन 24 रोगियों का निःशुल्क ऑपरेशन आगामी एक सप्ताह के भीतर शिलचर स्थित चौधुरी आई हॉस्पिटल में चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा।
इस शिविर के आयोजन में ‘यूथ्स अगेंस्ट सोशल इविल्स (YASE)’ की हावाइथांग उप-समिति ने मुख्य भूमिका निभाई। कार्यक्रम में गौतम कांति दास, रंजन दास, अमल कुमार दास, ज्वेल दास, सिवेल दास, जयश्री राय, अब्दुल हुसैन और राजीब उद्दीन मजूमदार विशेष रूप से उपस्थित थे।
शिविर के प्रभारी प्रियम चौधुरी चौधुरी आई हॉस्पिटल की ओर से शिविर में मौजूद रहे। वहीं लायंस क्लब ऑफ शिलचर वैली व्यू की ओर से संपादक डॉ. अनुप राय, गाइडिंग लायन संजीव राय, खैरुल तालुकदार समेत अन्य सदस्य भी उपस्थित थे।
कार्यक्रम के अंत में डॉ. अनुप राय ने सभी प्रतिभागियों एवं सहयोगियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि लायंस क्लब ऑफ शिलचर वैली व्यू और प्रभावती देवी चैरिटेबल ट्रस्ट आगे भी मिलकर ‘जीरो कैटरैक्ट मिशन’ को सफल बनाने की दिशा में लगातार प्रयास करते रहेंगे।




















