फॉलो करें

लायंस क्लब ऑफ सिलचर अनंता ने वृद्धाश्रम में वितरित किए कंबल

24 Views

सिलचर: लायंस क्लब ऑफ सिलचर अनंता ने समाज सेवा की मिसाल कायम करते हुए भारत सेवा आश्रम संगठन के वृद्धाश्रम में जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किए। कड़ाके की सर्दी से राहत पहुंचाने के उद्देश्य से, क्लब ने आश्रम के वृद्ध निवासियों और वहां कार्यरत वंचित श्रमिकों के बीच कुल 30 कंबल बांटे।

यह वितरण जिला 322 जी की “एक जिला, एक गतिविधि” परियोजना के तहत किया गया। इस आयोजन में जिला गवर्नर लायन सीमा गोयनका, महिला एवं परिवार सदस्यता की जिला अध्यक्ष लायन रतन गोयनका और उप कैबिनेट सचिव लायन तापश साहा विशेष रूप से उपस्थित रहे। क्लब की अध्यक्ष लायन किंकिनी डे दत्ता ने डीजी टीम का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी उपस्थिति ने इस परियोजना की गरिमा को बढ़ाया।

कार्यक्रम की सफलता के लिए लायन रीता चक्रवर्ती, लायन रामप्रसाद दत्ता, कोषाध्यक्ष लायन भास्कर ज्योति रॉय, लायन इप्शिता दत्ता, लायन संपा पॉल और लायन उमा कर ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।

लायन किंकिनी डे दत्ता ने बताया कि शहर में सर्दी का प्रकोप तेज है। इसलिए क्लब भविष्य में भी ऐसे सेवा कार्यों का आयोजन करेगा ताकि गरीब और जरूरतमंद लोगों को सर्दी से बचाव में मदद मिल सके। क्लब के इस प्रयास की स्थानीय लोगों ने सराहना की और इसे प्रेरणादायक कदम बताया।

 

 

 

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल