फॉलो करें

लायंस गौहाटी का शपथ विधि समारोह संपन्न

26 Views
गुवाहाटी 20 जुलाई। महानगर के अग्रणी सामाजिक संगठनों में से एक लायंस क्लब ऑफ गौहाटी का शपथ विधि समारोह नगर के एक होटल में संपन्न हुआ। इस मौके पर मुख्य अतिथि व इंस्टालेशन अधिकारी के रूप में लायंस क्लब के अंतरराष्ट्रीय निदेशक पंकज मेहता उपस्थित थे। वही इंडक्शन अधिकारी के रूप में जिलापाल सीमा गोयनका मौजूद थी। मुख्य अतिथि श्री मेहता ने नए अध्यक्ष के रूप में ऊर्जावान एव सामाजिक कार्यकर्ता महेश शर्मा को लायंस गौहाटी के अध्यक्ष के रूप में शपथ दिलाई। तत्पश्चात सचिव के रूप में राजेश बुराकिया, कोषाध्यक्ष कमलेश गोयल, उपाध्यक्ष (प्रथम) रवि अग्रवाल, उपाध्यक्ष (द्वितीय) समित सराफ, लायंस आई हॉस्पिटल के चेयरमैन प्रकाश सिकरिया, जनसंपर्क अधिकारी संजय संथोलिया सहित अन्य कार्यकारिणी सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।  निवर्तमान अध्यक्ष अजय पोद्दार ने नवनियुक्त अध्यक्ष महेश शर्मा को पद का हस्तांतरण किया। इस अवसर पर जिलापाल श्रीमती सीमा गोयनका ने 15 नए लोगों को लायंस क्लब की सदस्यता ग्रहण करवाई। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में नीवर्तमान जिलापाल निर्मल भूरा मौजूद थे। उन्होंने लायंस गौहाटी के मेंबरशिप कार्ड को लांच किया। अपने संबोधन में नवनियुक्त अध्यक्ष महेश शर्मा ने क्लब के सभी सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि लायंस गौहाटी ने जो अपने कार्यों से पहचान बनाई है। उसे वह अपने कार्यकाल के दौरान बरकरार रखते हुए क्लब को और नहीं ऊंचाइयों पर ले जाने का प्रयास करेंगे। इसके लिए उन्होंने क्लब के सभी सदस्यों से पूर्ण सहयोग की कामना की।
शपथ विधि समारोह के संयोजक विजय हरलालका ने बताया कि कार्यक्रम में लायंस जिलापाल (प्रथम) पंकज पोद्दार, जिलापाल (द्वितीय) मनोज भजनका के अलावा बड़ी संख्या में विभिन्न क्लबो से आए पदाधिकारी मौजूद थे। एलसीआईएफ कोऑर्डिनेटर मनोज भजनका ने घोषणा की कि क्लब के 12 सदस्यों के मेल्विन जॉन्स फेलोज के लिए अपनी सहमति प्रदान की है। वहीं 10 अन्य सदस्यों को भी जल्द शामिल करने का उन्होंने आश्वासन दिया। इस मौके पर अंतरराष्ट्रीय निदेशक ने क्लब के कुछ सदस्यों को उनके अतुलनीय कार्य हेतु अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष पिन देकर सम्मानित किया। जनसंपर्क अधिकारी संजय संथोलिया ने बताया कि समारोह को सफल बनाने में क्लब के सभी सदस्यों का भरपूर सहयोग रहा। समारोह का संचालन प्रकाश सिकरिया तथा धन्यवाद ज्ञापन सचिव राजेश बूराकिया ने दिया। उल्लेखनीय है की शपथ विधि समारोह दक्षिण भारतीय कला संस्कृति की थीम पर आयोजित किया गया था।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल