413 Views
लावक चाय बागान के भाजपा के पृष्ठ प्रमुख धनंजय माल का आकस्मिक निधन हो गया। लखीपुर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी कौशिक राय ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए उनके आत्मा की शांति और मुक्ति के लिए कामना की। धनंजय माल के आकस्मिक निधन से लावक चाय बागान वासियों में शोक छाया हुआ है। भाजपा की रैली के पश्चात वार्ड मेंबर उत्तम ग्वाला के घर में आयोजित बैठक में उनकी आत्मा की शांति के लिए 1 मिनट का मौन रखकर प्रार्थना की गई।