प्रे.सं.लखीपुर,६ अगस्त: लखीपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक कौशिक राय के निजी प्रज्ञा योजना के अंतर्गत आज क्षेत्र के लाबक चाय बागान खेल मैदान में, विधायक कप फुटबॉल प्रतियोगिता २०२३ का शुभारंभ किया गया। आज के इस प्रतियोगिता में लाबक गांव पंचायत के इलेवन स्टार क्लब एवं टाईगर क्लब के बीच शुरुआती मैच खेला गया। कार्यक्रम के शुरुआत में स्थानीय नन्हे कलाकारों द्वारा प्रस्तुत झुमुर और धामाईल नृत्य, काफी मनमोहक रहा। विधायक कौशिक राय ने गेंद कि मार कर मैच का शुभारंभ किया। विधायक कौशिक राय ने अपने बक्तब्य में कहा कि खेल जगत के विकास से क्षेत्र युवा पीढ़ी को एक सही और स्वच्छ वातावरण मिलेगा, नशीले पदार्थों की लत आज के समाज को जिस तरह अपनी चपेट में ले रहा है, खेल और शारीरिक कसरत युवा पीढ़ी को उससे दुर रखने का, एक बहुत ही उपयोगी कदम है। हमें आज के युवा पीढ़ी को इसके लिए उत्साहित करना है, जिसमें लखीपुर विधानसभा क्षेत्र में उनका यह प्रयास सफल होता नजर आ रहा है। इस बार के प्रतियोगिता में कुल २४५ दल भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि फाइनल मैच के अवसर पर, राज्य के खेल संसाधन मंत्री नंन्दिता गारलोसा एवं स्वर्ण पदक विजेता लवलीना बरगोहाईं क्षेत्र के खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने के लिए मुख्य अतिथि का आसन की शोभा बढ़ाएंगे। पुलिस अधीक्षक नुमाल महतो ने अपने बक्तब्य में आज के समाज में खेल कूद का महत्व बताते हुए विधायक से कहा कि पुरुष खिलाड़ियों के साथ साथ महिला खिलाडियों को भी अवसर प्रदान करें। उन्होंने लखीपुर क्षेत्र में २४५ फुटबॉल दल होने खुशी जाहिर करते हुए विधायक के इस प्रयास की सराहना किया। आज के इस उद्बोधन मैच में इलेवन स्टार क्लब ने टाईगर क्लब को १ गोल से पराजित किया। ज्ञात रहे कि दो स्तरीय इस विधायक कप फुटबॉल प्रतियोगिता में गांव पंचायत स्तर के विजयी दल को नकद रुपए ५०००.०० और कप तथा रनर्स अप दल को नकद रुपए २५००.००और कप तथा हर दल को नकद रुपए १०००.०० की राशि पुरस्कार के रूप में दी जाएगी। उक्त प्रतियोगिता में आज के मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक नुमाल महतो, एवं विशेष अतिथि जयश्री टी कंपनी के अध्यक्ष हरिश्चंद्र मालपानी, दिवान चाय बगान प्रवंधक एल.बी.सिंह, लाबक चाय बगान प्रवंधक, प्रभाकर ग्वालिवाल, क्षेत्र के विधायक कौशिक राय, लखीपुर नगर पालिका अध्यक्ष मृणाल कांति दास,नगर पालिका आयुक्त गुंजन कर, वकील संजय कुमार ठाकुर, जिला परिषद सदस्य सुदीप कुमार, मैच रेफरी, परिमल साहा ,चन्दन मिर्धा, बाबुल, मुढ़ा और संजय धोबी, लखीपुर जिला खेल संघ के पदाधिकारियों सहित इलाके के क्रीड़ा प्रेमी गण उपस्थित थे। प्रतियोगिता का आनंद लेने के लिए मैदान में दर्शकों की भीड़ भी देखने लायक थी। इलेवन स्टार क्लब के खिलाड़ी जर्सी नंबर २० रंजन उड़ांग ने गोल दागकर अपने दल को बिजय दिलाया।
हमारा ऐप डाउनलोड करें
- Admin
- August 6, 2023
- 10:16 pm
- No Comments
लावक चाय बागान में लखीपुर विधायक कप फुटबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ
Share this post: