85 Views
लखीपुर के विधायक कौशिक राय के प्रयास से लावक चाय बागान के हॉस्पिटल में कोविड-19 वैक्सीनेशन का काम प्रारंभ हो गया है। आज जिला परिषद सदस्य सुदीप कुमार, ब्लाक सभा नेत्री फुलरानी बर्मन तथा ग्राम पंचायत सभापति साधन ग्वाला ने हॉस्पिटल का निरीक्षण किया। लावक हॉस्पिटल में वैक्सीनेशन प्रारंभ होने से क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस ली है तथा विधायक के प्रयास के लिए आभार प्रकट किया है।