86 Views
गुवाहाटी, 25 मई । गुवाहाटी के पान बाजार थाना क्षेत्र फैंसी बजार पुलिस ने लावारिस अवस्था में एक बाइक बरामद किया है।
पुलिस ने शनिवार को बताया कि फैंसी बाजार पुलिस चौकी के फूल गली से एक लावारिस और संदिग्ध चोरी की 110एक्स बाइक (एएस-01एफबी-5703) बरामद गई है। इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर बाइक के असली मालिक को सौंपने का प्रयास किया जा रहा है।