फॉलो करें

लोकसभा का सत्र शुरू, पीएम मोदी ने ली सांसद पद की शपथ, बोले-देश चलाने के लिए सबकी सहमति जरूरी

19 Views

नई दिल्ली. 18वीं लोकसभा का पहला सत्र शुरू हो गया है. सबसे पहले सदन में राष्ट्रगान हुआ, उसके बाद पिछले सदन के दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि दी गई. इसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने लोकसभा सदस्य की शपथ ली. मोदी के बाद अन्य सांसद शपथ ले रहे हैं.

सत्र शुरू होने से पहले संसद पहुंचे पीएम मोदी ने कहा- देश चलाने के लिए सबकी सहमति जरूरी है. हम सबको साथ लेकर चलना चाहते हैं. संविधान की मर्यादाओं का पालन करते हुए देश को आगे बढ़ाना चाहते हैं. देश को एक जिम्मदार विपक्ष की जरूरत है.

संसद में आज और कल नए सांसद शपथ लेंगे. इससे पहले भाजपा सांसद भर्तुहरि महताब को सोमवार सुबह 10 बजे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने प्रोटेम स्पीकर की शपथ दिलाई. इस दौरान संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू राष्ट्रपति भवन में मौजूद थे. दूसरी ओर, कांग्रेस समेत सभी विपक्षी दलों ने प्रोटेम स्पीकर का विरोध किया है. विपक्ष का कहना है कि सरकार ने नियमों को दरकिनार कर भर्तुहरि महताब को प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया है. वे 7 बार के सांसद हैं, जबकि कांग्रेस के के. सुरेश 8 बार के सांसद हैं. नियमों के अनुसार, कांग्रेस सांसद को प्रोटेम स्पीकर बनाया जाना चाहिए था.

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल