122 Views
गुवाहाटी, 19 अप्रैल। असम में लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान राज्य की कुल 14 में से पांच लोकसभा सीटों पर हो रहा है। मतदान सुबह 07 बजे शुरू हुआ।
दोपहर एक बजे तक राज्य की काजीरंगा सीट पर जहां 44.32 फ़ीसदी मतदान दर्ज किया गया। वहीं, डिब्रूगढ़ लोकसभा क्षेत्र में 44.02 फ़ीसदी, लखीमपुर में 44.33 फ़ीसदी, शोणितपुर में 45.25 फीसदी तथा जो्रहाट में 47.73 फ़ीसदी मतदान दर्ज किया गया।
अब तक की जानकारी के अनुसार मतदान शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है। मतदान केंद्रों पर भारी संख्या में सुरक्षा वालों को तैनात किया गया है।




















