फॉलो करें

लोकसभा चुनाव का चौथा चरण: 10 राज्यों की 96 सीटों पर सुबह 7 बजे से मतदान जारी, कई दिग्गज चुनावी मैदान में

80 Views

नई दिल्ली, 13 मई । लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 9 राज्यों व एक केंद्र शासित प्रदेश की 96 सीटों पर सोमवार सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया। मतदान शाम 5 बजे तक चलेगा। चौथे चरण में भाजपा के फायरब्रांड नेता गिरिराज सिंह, टीएमसी की महुआ मोइत्रा व एआईएमआईएम के असदुद्दीन ओवैसी समेत कई दिग्गज चुनावी मैदान में हैं। इस चरण में आंध्र प्रदेश की सभी 25 लोकसभा सीटों के साथ विधानसभा की 175 सीटों व 147 सदस्यीय ओडिशा विधानसभा की 28 सीटों पर भी मतदान हो रहा है।

चौथे चरण में तेलंगाना की सभी 17, बिहार की 5, झारखंड की 4, मप्र की 8, महाराष्ट्र की 11, ओडिशा की 4, पश्चिम बंगाल की 8 और केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर की एक सीट पर मतदान सुबह 7 बजे से जारी है। इस चरण में कुल 17.70 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। जिनमें 8.73 करोड़ महिलाएं हैं। चौथे चरण में कुल 1,717 उम्मीदवार मैदान में हैं। मतदान के लिए 1.92 लाख मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

चौथे चरण का मतदान शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मतदाताओं से मतदान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में आज 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 96 सीटों पर मतदान हो रहे हैं। मुझे विश्वास है कि इन सभी सीटों पर लोग भारी संख्या में मतदान करेंगे, जिसमें युवा और महिला वोटर बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे। आइए, अपने कर्तव्य को निभाएं और लोकतंत्र को मजबूत करें!’

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी मतदाताओं से अपील करते हुए कहा, ‘लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में आज उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के मतदाताओं से अपील करता हूँ कि एक ऐसी सरकार बनाने के लिए रिकॉर्ड संख्या में मतदान केंद्रों तक पहुँचें, जिसका विरासतों का सम्मान ध्येय हो, गरीब कल्याण जिसकी सर्वोच्च प्राथमिकता हो, नक्सलवाद का नाश जिसका संकल्प हो और विकसित भारत जिसका मिशन हो। आपका एक-एक वोट स्थिर, सशक्त और निर्णयशील सरकार के लिए मजबूत आधार स्तम्भ का कार्य करेगा।’

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल