फॉलो करें

लोकसभा चुनाव के ऐलान से पहले एमपी में बीजेपी को झटका, राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिंह ने छोड़ी पार्टी

81 Views

भोपाल. लोकसभा चुनाव की घोषणा से ठीक पहले मध्य प्रदेश में भाजपा को झटका लगा है. यहां राज्यसभा सदस्य अजय प्रताप सिंह ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है, उन्होंने अपना इस्तीफा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को भेजा है. हालांकि वे दूसरी पार्टी ज्वाइन करेंगे या नहीं, इसको लेकर उन्होंने स्थिति स्पष्ट नहीं की है.

अजय अजय प्रताप सिंह ने कही ये बात

प्रताप सिंह ने कहा कि राजनीति सही मायने में हमारे लिए सेवा का माध्यम थी ,धन अर्जन का माध्यम नहीं थी लेकिन आज कुछ परिस्थिति ऐसी निर्मित हो गई है मैं आपने आप को भारतीय जनता पार्टी के लिए अनुकूल नहीं मान रहा हूं इसलिए मैंने भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया है. साथ ही अजय प्रताप सिंह ने भाजपा की कार्यप्रणाली और चैन प्रणाली पर आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा कि मैं इस परिस्थिति को नहीं स्वीकार कर पा रहा हूं. मेरी असहमति मेरी आपत्ति मेरे त्यागपत्र के रूप में परिलक्षित हुई है.

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल