86 Views
दुमदुमा प्रेरणा भारती 8 दिसम्बर : वृहत्तर दुमदुमा के लोक संस्कृति विकास मंच द्वारा बेहतर छठ पूजा घाट आयोजन समिति को सम्मानित किया गया ।दुमदुमा मारवाड़ी पंचायती भवन में पुरस्कार वितरण समारोह के आयोजित कार्यक्रम में सभा की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार अर्जुन बरुआ ने किया। विशिष्ट अतिथि के तौर पर दुमदुमा राजस्व अधिकारी रणन्मय भारद्वाज, दुमदुमा वीर राघव मोरान सरकारी आदर्श कॉलेज के प्राचार्य डॉ अमरजीत सैकिया, पूर्वोत्तर हिन्दुस्तानी सम्मेलन के पुर्व सचिव बलराम प्रसाद एवं दुमदुमा आंचलिक छात्र संस्था के सचिव प्रतीम नेउग, मोरान छात्र संस्था के केंद्रीय सदस्य पद्म जीत मोरान मंचासीन रहे। कार्यक्रम में विशिष्ट व्यवसायी राज कुमार गाड़ोदिया, असम जातीयता वादी युव छात्र परिषद के रोहन यादव, असम भ्वाईस चैनल के एडिटर मनोज साह, विश्व हिंदू संघ के तिनसुकिया जिला समिति के अध्यक्ष दिलीप शर्मा, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ तिनसुकिया जिला प्रमुख सुरजीत बोरा, भोजपुरी युवा छात्र परिषद दुमदुमा आंचलिक के अध्यक्ष नवीन श्राफ, समाजसेवी दिलीप प्रसाद
(शिक्षक ) सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।बेहतर छठ पूजा घाट के प्रथम एवं द्वितीय पुरस्कार वरिष्ठ व्यवसायी प्रभु नाथ चौधरी अपने स्वर्गीय माता पिता के स्मृति में एवं तृतीय तथा तीन सांत्वना पुरस्कार विशिष्ट व्यवसायी राज कुमार गाड़ोदिया ने अपने माता-पिता के स्मृति में प्रदान किया है और निर्णायक मंडली का विशेष पुरस्कार लोक संस्कृति विकास मंच द्वारा प्रदान किया गया है।
आज कार्यक्रम की शुरुआत भगवान गणेशजी के मुर्ति के समीप दीप प्रज्वलित वरिष्ठ पत्रकार अर्जुन बरुआ, प्राचार्य डॉ अमरजीत सैकिया, विश्व हिंदू संघ के जिला अध्यक्ष दिलीप शर्मा , हिन्दुस्तानी सम्मेलन के पूर्व सचिव बलराम प्रसाद तथा समाज सेवी विशाल सुरोलिया ने किया। इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए लोक संस्कृति विकास मंच के चार पत्रकार राजेश प्रसाद, पितर चन्द मित्तल, गोरखनाथ गुप्ता ,अजय ठाकुर को इस कार्यक्रम के लिए मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए कहा कि इन कार्यक्रम से व्रतधारियों की सुविधा के व्यवस्था में घाट समिति द्वारा और बेहतर व्यवस्था के प्रति अनुप्रेरणा मिलेगी। इस वर्ष प्रथम पुरस्कार दुमदुमा के कुम्हारी पट्टी छठ पूजा घाट समिति, द्वितीय पुरस्कार धौला के सैखोवा छठ व्रतोत्सव व्यवस्था समिति, तृतीय स्थान बड़हापजान के छठ पूजा घाट समिति , तीन सांत्वना पुरस्कार क्रमशः फिलोबाङी के झरना घाट समिति पुरस्कार , काकोपथार के सार्वजनिक छठ पूजा समिति, सुकरीटिंग के छठ पूजा घाट समिति एवं विशेष पुरस्कार लोंगसवाल छठ पूजा समिति को प्रदान किया गया। पुरस्कार प्राप्त कर धौला के आयोजन समिति के सदस्य ने खुशी जाहिर करते हुए लोक संस्कृति विकास मंच की काफी सराहना की। सभा का उद्देश्य व्याख्या विशाल सुरोलिया तथा धन्यवाद प्रस्ताव मंच के सदस्य राजेश प्रसाद देते हुए उपस्थित अतिथि एवं आमंत्रित लोगों के साथ प्रदाता मंडली के प्रभु नाथ चौधरी, राजकुमार गाङोदिया, किशनलाल पारीक के अलावा गठित पैनल जजों को धन्यवाद ज्ञापन किया।