प्रे.स. सोनाई, 5 अप्रैल: वक्फ संशोधन विधेयक को वापस लेने की मांग को लेकर असम के कछार जिले के सोनाई में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने शनिवार को जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन असम ओवैसी फैंस क्लब की अगुवाई में तथा विभिन्न संगठनों के सहयोग से आयोजित किया गया।
प्रदर्शनकारियों ने वक्फ बिल को मुस्लिम समुदाय के हितों के खिलाफ बताते हुए तत्काल इसे रद्द करने की मांग की। जब विरोध जताने के लिए जुलूस निकाला गया, तो पुलिस ने उसे बीच रास्ते में ही रोक दिया। इसके बाद प्रदर्शनकारी सोनाई फुटबॉल मैदान में एकत्र होकर हाथों में तख्तियां लेकर शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने लगे। इस दौरान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाज़ी भी की गई।
विरोध सभा में वक्ताओं ने सरकार की कड़ी आलोचना करते हुए इसे मुस्लिम समाज के धार्मिक और सामाजिक अधिकारों पर हमला करार दिया। सभा के अंत में प्रदर्शनकारियों की ओर से राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा गया, जिसमें वक्फ संशोधन विधेयक को तुरंत रद्द करने की मांग की गई।
इस विरोध सभा में पूर्व विधायक अताउर रहमान मजारभुइया भी उपस्थित थे। उन्होंने केंद्र सरकार से अपील की कि इस विवादास्पद विधेयक को तत्काल प्रभाव से वापस लिया जाए। सभा को ओवैसी फैंस क्लब के अध्यक्ष बापन राज बरभुइया समेत कई अन्य सामाजिक नेताओं ने भी संबोधित किया।
(रिपोर्ट: प्रेरणा भारती दैनिक, काछार ब्यूरो)





















