फॉलो करें

वनबंधु परिषद महिला समिति, शिलचर द्वारा वनयात्रा कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न

200 Views
सालगंगा, नूतनटिला विद्यालय में पर्यावरण संरक्षण व सांस्कृतिक समर्पण का अनूठा संगम
शिलचर, 21 मई 2025:
वनबंधु परिषद महिला समिति, शिलचर द्वारा आयोजित वनयात्रा कार्यक्रम 21 मई को सालगंगा स्थित नूतनटिला विद्यालय में उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ। इस विशेष अवसर पर समिति की  सदस्याएं श्रीमती नीरू शर्मा, कविता खंडेलवाल, सुधा शाह, अनीता गोलछा, माधवी लखोटिया एवं दूरदराज़ से पधारे अतिथि – उड़ीसा एवं अकोला से – शामिल हुए।
कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों द्वारा पारंपरिक स्वागत से हुई। टीका लगाकर एवं मंत्रोच्चार के साथ दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर आचार्य पूर्णिमा भक्ति, ग्राम प्रमुख श्री रमाकांत पासी एवं संच प्रमुख श्रीमती राधा रानी दास विशिष्ट रूप से उपस्थित रहे।
विद्यालय के बच्चों ने हनुमान चालीसा, कविता एवं चौपाइयों की प्रस्तुति देकर समां बांध दिया। अतिथियों ने बच्चों के इस सांस्कृतिक प्रदर्शन की भूरी-भूरी प्रशंसा की।
बच्चों के बीच शैक्षिक सामग्री जैसे कॉपी, पेंसिल, बिस्किट और लंच वितरित किया गया, जिसका संग्रह श्रीमती सुधा शाह द्वारा किया गया। इस अवसर को और खास बनाते हुए एक अतिथि ने अपने छोटे पुत्र का जन्मदिन बच्चों के साथ मनाया और उन्हें चॉकलेट वितरित की। बच्चों ने खुशी-खुशी जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं, जिससे माहौल और भी आनंदमय हो गया।
कार्यक्रम का समापन बच्चों द्वारा पौधारोपण के साथ हुआ, जो पर्यावरण संरक्षण के प्रति समिति की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। यह गतिविधि विश्व पर्यावरण दिवस की भावना को समर्पित रही।
समिति की अध्यक्षता में आयोजित इस वनयात्रा ने सामाजिक, सांस्कृतिक और पर्यावरणीय जागरूकता को एक मंच पर लाकर एक सुंदर उदाहरण प्रस्तुत किया। समिति ने सभी अतिथियों एवं सहभागी सदस्यों का हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल