फॉलो करें

वनांचल में गोली लगकर मृत्यु हुए सुब्रत तांती के शव के साथ दुमदुमा में राजमार्ग पथावरोध तथा विरोध प्रदर्शन।

126 Views
दुमदुमा प्रेरणा भारती 23 दिसंबर  : वनांचल में गोली लगने से मृत्यु हुए सुब्रत तांती के शव के लेकर आज दुमदुमा में राजमार्ग नं 37 पथावरोध तथा विरोध प्रदर्शन किया। मालूम हो कि कल द्वारमारा काकोजान संरक्षित वनांचल में गए सुब्रत तांती को किसी ने गोली मार का हत्या कर दी। मगर इसका खुलासा नहीं हो पाया की किस परिस्थिति में उक्त व्यक्ति की मृत्यु  हुई है। इस घटना के प्रति विरोध जताते हुए आज दुमदुमा राजमार्ग नंबर 37 स्थित  पुल पर शव के साथ  विरोध प्रदर्शन करते हुए पथावरोध किया। प्रदर्शनकारियों ने घटना की उच्चस्तरीय जांच, परिवार को मुआवजा और परिवार के सदस्यों को सरकारी नौकरी देने की मांग की। आरोप लगाया जा रहा है कि वन विभाग के कर्मचारी ने कथित तौर पर सुब्रत तांती की गोली मारकर हत्या कर दी। दुमदुमा वन विभाग अधिकारी मृगांक बोरा ने  नेतृत्व में उक्त व्यक्ति की हत्या किए जाने का आरोप अखिल असम चाय जनजाति छात्र संस्था तथा आदिवासी छात्र संस्था ने प्रर्दशन करते हुए मृतक परिवार को मुआवजा तथा सरकारी नौकरी एवं दोषी को पकड़ कर सज़ा की मांग के साथ  मामलेेे की जांच करने की मांग की ।प्रतिवादी स्थल पर अखिल असम चाय जनजाति छात्र संस्था के अध्यक्ष तिनसुकिया जिला समिति के अध्यक्ष जगत नायक, दुमदुमा आंचलिक के सचिव योगेश्वर नन्द, उपाध्यक्ष दीप नायक आदिवासी छात्र संस्था तिनसुकिया जिला समिति सहसचिव अंगद बनिया ने कहा कि जल ,जंगल, जमीन के रखवाले आदिवासी के  साथ इस तरह की घटना चिंतनीय है। आदिवासी छात्र संस्था जिला सचिव जनरल मींज, आंचलिक सभापति सावन बाग, सचिव सुमित तांती सहित सैकड़ों की संख्या में प्रदर्शनकारी उपस्थित थे। इस घटना के प्रति विरोध जतातेेे हुए दुमदुमा के पूर्व विधायक दुर्गा भूमिज नेे भाजपा सरकार की कड़ी आलोचना की ।विरोध प्रदर्शन एवंं पथावरोध के कारण  राज मार्ग में  सैकड़ों वाहन फंसे रहे।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल