37 Views
कोकराझार, 31 मार्च.। कोकराझार बीजेपी के कोकराझार जिला बीजीपी के वरिष्ठ सदस्य दिलीप कुमार बर्मन नें आज अपना प्राथमिक सदस्य पद से त्यागपत्र बीजीपी के कोकराझार जिला कार्यालय मे जमा किया है. दिलीप कुमार बर्मन बीजीपी के टिकट से एक बाऱ फकीराग्राम 7 नंबर बिटिसी समष्टि से चुनाव भी लड़ चुके है. संवादमेल के दौरान दिलीप कुमार बर्मन नें कहा की पूरना बीजीपी को यहां इम्पोरेंस नही दिया जा रहा है इसलिए मैं त्यागपत्र दिया हूँ.