130 Views
वरिष्ठ समाजसेवी बाबुल नारायण कानू के बड़े भाई 76 वर्षीय श्याम नारायण कानू का स्वर्गवास हो गया। वे इचाबिल निवासी स्व० शिवदयाल राम कानू के सुपुत्र थे। श्याम नारायण कानू 7 जून सोमवार को अपने पैतृक निवास नूतन लाईन स्थित वासभवन में स्वर्गलोक सिधार गए। वे अपने पीछे धर्मपत्नी गायत्री देवी, चार पुत्र चन्दन, मुन्ना, सन्तोष, शेखर, तीन कन्या सुमा, संगीता, सुचित्रा तीन बहुएं दीप्ति, रीता और दीपा, पोते रौशन, रुपेश, पोतियां तानिया और तन्नु सहित भरे पुरे परिवार को शोकसागर में छोड़ गये।
बहुत ही सरल, मिलनसार व परोपकारी स्वभाव के व्यक्ति होने के कारण वे गांव में लोगों के बहुत ही चहेते थे।उनके निधन से गांव पड़ोस में शोक का लहर व्याप्त हो गया। बराक हिंदी साहित्य समिति के सभापति परमेश्वर लाल काबरा, महासचिव दुर्गेश कुर्मी, हिंदी भाषी युवा मंच के अध्यक्ष राजेन कुंवर, पत्रकार तथा सामाजिक कार्यकर्ता दिलीप कुमार आदि ने शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना ज्ञापित करते हुए मृत आत्मा की शांति एवं मुक्ति के लिए ईश्वर से कामना की है।