घुंघुर, शिलचर के निवासी डॉ बैकुंठ ग्वाला एवं श्रीमती सुशीला ग्वाला के सुपुत्र वरुण ग्वाला ने नेशनल इंस्टीट्यूट आफ बैंक मैनेजमेंट पुणे (एन.आई.बी.एम) जो कि रिजर्व बैंक आफ इंडिया द्वारा स्थापित संस्थान है, वहां से एमबीए की डिग्री हासिल की। उनको दीक्षांत समारोह में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के वर्तमान गवर्नर श्री शशिकांत दास एवं एनआईबीएम(NIBM) के डायरेक्टर श्री पार्थिव राय ने पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री प्रदान की। एमबीए की पढ़ाई के लिए उनको गवर्नमेंट स्कॉलरशिप भी मिला था। एमबीए के पहले वरुण ने बी.टेक(मैकेनिकल) किया और उनका प्लेसमेंट बायजू(BYJU’s-Think & Learn Pvt. Ltd) में हुआ था, जिसके कुछ महीनों बाद उन्होंने CAT की तैयारी की और उनका चयन फिर एनआईबीएम (NIBM) में हुआ। एनआईबीएम (NIBM) से ही उनका कैंपस प्लेसमेंट प्राइस वॉटरहाउस कूपर्स इंटरनेशनल लिमिटेड,जो कि एक मल्टीनेशनल कंपनी है, में हुआ और उनके ब्रांच दुनिया के १५७ देशों में है । वरूण के इस उपलब्धि से उनके माता पिता, गुरुजन, रिश्तेदार और शुभचिंतक सभी ने उनके उज्जवल भविष्य के लिए मंगल कामना किया है।
हमारा ऐप डाउनलोड करें
- Admin
- June 3, 2023
- 11:04 am
- No Comments
वरुण ग्वाला ने एनआईबीएम से एमबीए की उपाधि प्राप्त की
Share this post: